राष्ट्रनायक न्यूज।
सीतापुर/यूपी (के. के. सिंह सेंगर/ रियासत अली)। विकास खंड खैराबाद की ग्राम पंचायत जवाहरपुर की नवनिर्वाचित प्रधान पति व यूपीपीसीएल से सेवानिवृत्त कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही रामकोट, जवाहरपुर, जैतीखेड़ा, रस्योरा, रामनगर, हुमायूंपुर, परसेहरा, सिकटिहा आदि ग्राम पंचायतों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि सीतापुर जनपद के विकास खंड खैराबाद की ग्राम पंचायत जवाहरपुर के नवनिर्वाचित प्रधान पति सुरेश शुक्ला (64) यूपीपीसीएल से लाईनमैन पद से सेवानिवृत्त व निवासी गांव जिहुरी थाना रामकोट की अचानक मंगलवार शाम तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें इलाज हेतु परिवारी जन जिला अस्पताल सीतापुर लेकर गए। वहां इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर पहुंचते ही पूरे ग्राम पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम पंचायत के अलावा रामकोट कस्बा सहित पूरे इलाके में इनकी मृत्यु से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधान पति के पुत्र मोहित शुक्ला ने बताया शाम तक सब कुछ ठीक-ठाक था। पिता जी घर के बाहर बैठे थे। शाम 7 बजे के करीब बोले कि हमें उलझन जैसी महसूस हो रही है। हम लोग जिला अस्पताल लेकर गए। वहां इलाज शुरू हुआ। इलाज के दौरान अचानक मृत्यु हो गई। श्री शुक्ला काफी समय तक रामकोट कस्बा में लाइनमैन के पद पर तैनात रहे। इनका रामकोट व क्षेत्रीय लोगों से काफी लगाव था। श्री शुक्ला के आकस्मिक निधन पर रामकोट कस्बे के पत्रकार मंगल प्रसाद बाजपेई, विश्वनाथ अवस्थी, शिवेंद्र गुप्ता, रियासत अली सिद्दीकी, पंकज कश्यप, संतोष कुमार राव, सौरभ मिश्रा के अलावा मोहम्मद रियाज सिद्दिकी, के. के. सिंह सेंगर, अम्बिका अवस्थी, शमी अहमद, बद्री विशाल अवस्थी, समाजसेवी भंवर सिंह, संदीप सिंह, मंदीप सिंह, मातादीन भार्गव, प्रधान रामनिवास वर्मा, सुनील राजवंशी, संतोष राजवंशी, लवकुश राजवंशी आदि ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास