- घटना के अज्ञात बोलरो लेकर फरार हुए ड्राइबर
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा-चिरांद रोड में पचभिडिया के समीप तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से बाइक पर सवार महिला की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई। मृतिका अपने भाई के साथ अपने घर जा रही थी। अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा लौट रही 35 वर्षीया नूरजहाँ बीबी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर लगने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई।जिस पर सवार महिला की मौत मौके पर ही हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। बोलेरो का चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है।घटना के बाद मृतिका के परिजन व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।जिससे कुछ समय तक जाम की स्थिति हो गई।पुलिस के समझाने के बाद भीड़ शान्त हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा