राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय कदना में राज्य सरकार व जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रतिदिन चलाए जा रहे समुदाय किचेन में प्रतिदिन सैकड़ों लोग भोजन कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूषण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 107 लोगों को भोजन कराई गई। भोजन से पहले थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर व मास्क वितरण की गई। कदना के सत्यनारायण शर्मा, रघुपुर के सरोज शाह, गढ़वा टोला के राकेश ठाकुर, रामपुर के राजन कुमार महम्मदपुर के प्रेम शाह मीठेपुर के कृष्णा ठाकुर समेत अन्य लोगों ने भोजन किया एवं कहा कि मवि कदना में रूप से भोजन कराई जा रही है।भोजन में पौष्टिक आहार भी दी जा रही है। अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि गरीब, असहाय, भिखारी, निःशक्त लोग आकर यहां पर भोजन कर सकते हैं।जिप पूर्व अध्यक्ष सह जदयू के वरीय नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अगले वर्ष भी महामारी के दौरान प्रवासियों की सहायता के लिए सराहनीय पहल की गई। मौके पर उदय सिंह सुजीत सिंह उदय सिंह, अजहर हुक मुकेश सिंह राज नारायण प्रसाद भुनेश्वर प्रसाद अनिल सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने उपस्थित थे।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त