राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। कोरोना-संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न पंचायतों में मास्क वितरण की धीमी गति पर मांझी बीडीओ नील कमल ने इसे गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित पंचायतों के 9 पंचायत सचिवों से शो-कॉज किया है। जिन लोगों से शो-कॉज किया गया है उनमें पंचायत सचिव सर्वजीत राय, शिवजी प्रसाद, राम सकल मांझी, किशोरी मांझी, शैलेन्द्र नाथ सिंह, शैलेन्द्र कुमार, योगेंद्र मांझी, अशोक राम व अखिलेश कुमार शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि जीविका दीदियों को प्रोत्साहित कर मास्क तैयार करा प्रत्येक परिवार में 6-6 मास्क उपलब्ध कराना है। अभी कई पंचायतों में यह कार्य चल रहा है। मगर इसकी गति धीमी होने पर पंचायत सचिवों को जिम्मेवार मानते हुए उनसे शो-कॉज किया गया है। अगर संतोष-जनक जवाब नही मिला तो इसे कार्य मे लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के लिए वरीय विभागीय पदाधिकारियों से अनुशंसा की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी