- 150 लोगों की जांच में 10 मिले पॉजिटिव
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को 103 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया जबकि 150 लोगों के जांच में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि 18+ उम्र के 85 व 45+ उम्र के 18 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया जबकि तरैया रेफरल अस्पताल व दो अन्य स्थानों पर किये गए 150 लोगों की जांच में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। संग्रामपुर में एक, भलुआ में तीन व अरदेवा में छह लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 15 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया। सभी संक्रमित लोगों को आवश्यक दवाओं के साथ होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि टीका बिल्कुल ही सुरक्षित है। इसे सभी लोग अवश्य लगवा लें। उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बृजकिशोर शर्मा, सरेया रत्नाकर मुखिया संजीव कुमार सिंह, तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, भागवतपुर मुखिया मुकेश कुमार यादव एवं तरैया प्रखंड के कई पत्रकारों समेत क्षेत्र भर के गणमान्य लोगों ने वैक्सीन का डोज ले लिया है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
इस संबंध में तरैया मुखिया संघ अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के हिसाब से नियमों को पालन करते हुए वैक्सीन के दोनों डोज लेना सबके लिए आवश्यक है और अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अनिवार्य रूप से सभी को यह वैक्सीन लेना चाहिए। मुखिया मुकेश कुमार यादव ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए तो यह वैक्सीन बिल्कुल ही अनिवार्य है और सरकार द्वारा भी प्राथमिकता के हिसाब से लगाई जा रही है लेकिन 18 से 45 तक के लोगों को भी इसे अति आवश्यक समझकर वैक्सीन लेना चाहिए और इस महामारी से बचने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी