राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना: बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पटना समेत राज्य के 6 जिलों में पिछले बीस दिनों में डेढ़ सौ से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई। बड़ी संख्या में इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बालू के उत्खनन, भंडारण और परिवहन में इस्तेमाल हो रही सैकड़ों गाड़ियां और करीब तीन लाख घन फीट बालू जब्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 1 से 20 मई के बीच बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन से जुड़े 155 मामले राज्य के 6 जिलों में दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा 44 एफआईआर रोहतास में हुई है। दूसरे नम्बर पर भोजपुर है जहां बालू के अवैध कारोबार को लेकर 34 प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं सारण में 30, औरंगाबाद में 24, कैमूर में 16 और पटना में 7 एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज की गई।
पुलिस ने भारी मात्रा में बालू भी जब्त किया है। कुल 290625 घन फीट बालू की जब्ती हुई है। रोहतास जिले में ही 107390, भोजपुर में 97350, सारण में 34000, कैमूर में 21750, पटना में 21180 और औरंगाबाद में 8955 घन फीट बालू पुलिस द्वारा जब्त किया गया। बालू के अवैध धंधे में लिप्त 155 लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। पटना में 2, रोहतास में 28, कैमूर में 31, भोजपुर में 53, औरंगाबाद में 12 और सारण में 34 गिरफ्तारी पिछले बीस दिनों में हुई। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बालू के अवैध कारोबार में लगाए गए 723 वाहनों को इस दौरान जब्त किया गया। छापेमारी और अनुसंधान के दौरान यह जब्ती की गई। सबसे अधिक भोजपुर में 205, रोहतास में 158, सारण में 134, पटना में 114, औरंगाबाद में 77 और कैमूर में 35 गाड़ियां जब्त की गईं। बड़ी संख्या में वाहनों से जुमार्ना भी वसूला गया है। मुख्यालय के मुताबिक एक करोड़ 77 लाख 92 हजार बतौर जुमार्ना वसूल किया गया है। पुलिस मुख्यालय का कहना है कि बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। विशेष दलों का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके लिए सभी संबंधित क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारियों को मुख्यालय द्वारा निर्देश दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी