संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मुख्य बाजार बनियापुर स्थित प्रखण्ड मुख्यालय के सामने सेमल की मोटी डाली गिरने से बसतपुर निवासी अनिल साह का कर्कटनुमा होटल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही दुकान स्वामी भी डाल की चपेट में आने से जख्मी हो गए। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया। इस दौरान बगल में ही स्थित एक अन्य मिठाई की दुकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि सेमल का पेड़ काफी पुराना है। जिसकी कई डाली पुरी तरह से सुख चूकि है। ऐसे में पेड़ के इर्दगिर्द में कई दुकानें है।जहाँ कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।बताया जाता है कि पूर्व में भी कई बार डालिया टूटकर गिर चुकी है। मुखिया ने बताया कि इस बावत गत वर्ष नवंबर महीने में वन- विभाग और अंचलाधिकारी को भी इससे अवगत कराया गया था।मगर पेड़ काटकर हटाने को लेकर अबतक कोई पहल नही की गई। जिससे आसपास के दुकानदार में हर समय भय का माहौल कायम रहता है। गनीमत रही कि रात्रि का समय होने एवं लॉकडाउन की वजह से डाल गिरने के समय कोई व्यक्ति वहाँ मौजूद नही था। वरना बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है। सामान्य दिनों में उक्त स्थल पर हमेशा लोगों की भीड़ जुटी रहती है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी