प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने बहुगुणा की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि हमने अपने एक महान पर्यावरणविद को खो दिया। उन्होंने कहा कि गंगोत्री से गंगासागर तक जब बहुगुणा साइकिल से यात्रा कर रहे थे उस समय भागलपुर में मैने ही व्यवस्थापक का कार्य किया था और वहां पर बहुगुणा के साथ रहने पर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। कुलपति ने कहा कि कोरोना, प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने का ही परिणाम है। अब भी हम सबको सबक लेकर अपने में सुधार कर लेना होगा नहीं तो और गंभीर परिणाम भुगतना होगा।प्रकृति से प्रेम रखते हुए,जल,जमीन, जंगल,जानवर और जन के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा नहीं तो मानव अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।हमें बहुगुणा के सिद्धांत से सीख लेनी होगी। सी सी डी सी प्रोफेसर हरिश्चंद्र, डॉ आर पी श्रीवास्तव, डॉ सरफराज अहमद आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया। सी सी डी सी प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने कहा कि हमने ना केवल चिपको आन्दोलन के एक समाज-सुधारक को खोया है,वरन एक सच्चे इंसान को भी खो दिया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण