कोरोना लाॅकडाउन: सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने में सख्ती दिखा रही पुलिस
एकमा (सारण)। एकमा थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एकमा नगर पंचायत बाजार म़े तैनात पुलिस प्रतिदिन लोगों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता फैला रही है। सोमवार को भी बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बाजार आए लोगों को मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित करती हुई नजर आयी।
उधर स्थानीय समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने एकमा पुलिस को कोरोना योद्धा के रुप में सम्मानित करने की घोषणा की है।
कॉरेंटाइन सेंटर में भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रवासियों ने जताई नाराजगी :
एकमा प्रखंड मुख्यालय के हंसराजपुर मध्य विद्यालय में बने कॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासियों ने दी जा रही भोजन की गुणवत्ता को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। इससे संबंधित वीडियो भी वायरल किया गया। हालांकि कॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी द्वारा इस आरोप को निराधार बताया है।
उल्लेखनीय है कि हंसराजपुर मध्य विद्यालय में कुल 15 प्रवासियों को रखा गया है। जिनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इस सेंटर में कुल 100 प्रवासियों को ठहराने लिए बेड की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद अगर प्रवासी बढ़ेंगे तो उसके लिए अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय में भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।
विदित हो कि शनिवार को सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय व सदर एसडीओ डॉ. अभिलाषा शर्मा द्वारा एकमा प्रखंड मुख्यालय में बने कॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहां बने कॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। इसी क्रम में अधिकारियों ने एकमा हाई स्कूल, ज्योति सेंट्रल पब्लिक हाई स्कूल, रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज आदि का भी भ्रमण कर संभावित कॉरेंटाइन सेंटर बनाने पर विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर सदर एसडीओ डॉ. अभिलाषा शर्मा, डीईओ अजय कुमार, आपदा के एडीएम भरत भूषण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव, एकमा बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ सुशील कुमार, इंस्पेक्टर राम बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, डॉ. अमित कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा