मशरक पूर्वी पंचायत की पूर्व मुखिया ने वितरण किया खाद्यान्न साम्रागी
मशरक (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और प्रकोप के वजह से सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पंचायत में कुछ वैसे लोगों की परेशानी को देखकर मशरक पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया शकुंतला देवी ने दर्जनों गरीब, असहाय और विधवा महिलाओं के बीच सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए खाद्य-पदार्थों का वितरण किया। जिसमें पांच किलो चावल, पांच किलो गेहूं, मास्क, साबुन एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। पूर्व मुखिया शकुंतला देवी ने कहां कि आप सभी लाॅक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें तथा घर समेत आसपास की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। इस मौके पर नागरिक अधिकार मंच के महासचिव सह भाजपा नेता सरोज कुमार गुप्ता ने कहा इस वैश्विक आपदा की घड़ी में हम सब को आगे आकर वैसे गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आना है जिनको खाने की दिक्कत हो रही हों।यदि हम इस महामारी से बच गये तो बाद में सब कुछ कर सकते हैं। सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का निर्णय आम जनता के बचाव के लिए हैं। हमलोग घर में ही रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। इसको लेकर आसपास के लोगों को भी जागरूक करना होगा। उन्हें समझाना होगा कि बेवजह घर से बाहर न निकले। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। लोग इसे गम्भीरता पूर्वक लेकर इस वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें। मौके पर बंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया छोटा संजय, उमेश कुमार, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, रामावती कुंवर, देवंती कुंवर, प्रभाती कुंवर, लक्ष्मी देवी, मीणा देवी, कलावती देवी, सुगा देवी व अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा