राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जीआर सूची संधारण कार्य में और तेजी लाने के लिए रविवार को अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित मुखिया एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को इस कार्य में लगाया गया है। लेकिन तरैया अंचल इस कार्य में बहुत पीछे जा रहा है। इसलिए आप लोग अपने स्तर से इसमें हर संभव सहयोग करें और यथाशीघ्र इस कार्य को पूरा कराएं। आगे उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में आए बाढ़ के समय में जीआर राशि की सहायता का लाभ ले चुके लाभुकों की सूची को ही आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर से सत्यापित करते हुए अद्यतन करना है। समय से अगर इसे करके नहीं भेजा गया तो हमारे क्षेत्र के लोग आगामी समय में लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए आप लोग यथाशीघ्र इस सूची को अद्यतन करा कर भिजवाने में सहयोग करें। बैठक में उपस्थित सभी मुखिया एवं प्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए इस कार्य में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई और एक स्वर में मांग किया कि अभी भी हमारे प्रखंड के बहुत लोग इस योजना के लाभ से वंचित हैं। उनके विषय में विचार किया जाए एवं उनका नाम जीआर सूची में जोड़ा जाए। इस पर अंचलाधिकारी ने कहा कि अब तक प्राप्त निर्देशों के अनुसार विगत में जीआर सहायता राशि का लाभ ले चुके लाभुकों की सूची अद्यतन करना है। आगे मैं आपके आग्रह को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाऊंगी और जैसा निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा। बैठक में सरेया रत्नाकर मुखिया संजीव कुमार सिंह, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, पचभिंडा मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद उर्फ टनटन, भटगाईं मुखिया विजेंद्र माझी समेत अन्य मुखिया एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी