राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/(सारण)। रविवार को एकमा सीएचसी में 191 संदिग्ध व बीमार लोगों की कोविड-19 की जांच की गई। इस दौरान राजापुर गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसे आवश्यक सुझाव व दवाएं देकर उसे होम क्वारेंटाईन में रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भेज दिया गया। प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु साबुन से हाथ धोने, फेस मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने का आग्रह लोगों से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन लगने के बाद से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पर क्षेत्र में अब काफी हद तक विराम लगता नजर आ रहा है। बीडीओ व सीओ सहित पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। अभियान चलाकर लगातार मास्क व वाहनों की जांच की जा रही है। वाहनों के आवश्यक कागजात और मास्क नहीं रहने पर चालान काटे जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड 19 की जांच और टीके लगाये जा रहे हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी