कोराेना संकट: दूसरे राज्यों से आने वालें व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाय – जिलाधिकारी
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लाॅकडाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों का ख्याल रखा जाय ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा जंक्शन पर ट्रेन से आने वाले सभी लोगों को चाहे वे सारण जिला के हाे या बिहार के किसी दूसरे जिले के, सभी लोगों को बसों से उनके गंतब्य तक भेजा जाएगा। परन्तु बसों में बैठने के साथ हीं उन सभी लोगों को फूड पैकेट एवं पानी का बोतल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 बोगी वाली ट्रैन में लगभग एक हजार से बारह सौ लोग आएंगे। उन सभी लोगों का स्क्रीनिंग थर्मल स्केनर से करायी जाएगी। इसके लिए दस टीम बना लेने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जंक्शन से खुलने वाली सभी बसों को पुलिस बल के द्वारा स्काॅट कराया जाएगा और स्काॅट के साथ हीं बसें गंतव्य तक जाएंगी। प्रखंड क्वेरेंटीन में भेजे जाने वाले सभी लोगों के हाथों के पिछले भाग पर 21 दिनों के लिए क्वेरेंटीन कैम्प की मुहर भी लगाई जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिय कि बाहर से आने वोले सभी लोगों के बैग, थैले, आदि लाॅगेज को भी सेनिटाइज किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में बसों को रिजर्व रखने तथा सभी बसों पर बैनर लगाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि ट्रेन से लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करातेे हुए उतारा जाएगा फिर उनकी कतार बनाकर उनका स्क्रीनिंग किया जाएगा। उसके बाद उनके गंतव्य वाली बसों में बैठाया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा