नियाेजित शिक्षकों ने 71 वें दिन हड़ताल किया समाप्त
छपरा(सारण)। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें पूर्व प्रमंडलीय सचिव चुलहन प्रसाद सिंहजिला सचिव राजाजी राजेश जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी पूर्व अनुमंडल सचिव नागेंद्र सिंह प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य संघ से वार्ता के दौरान पता चला कि 71 दिनों से चल रहे माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल को तत्काल स्थगित किया गया। मालूम हो कि आरके महाजन के द्वारा पत्रांक 205 दिनांक 4 मई 2020 को पत्र जारी कर राज्य बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव एवं अध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि आपके द्वारा मांगी गई तमाम बातों पर विचार विमर्श करने के उपरांत वित्तीय मामले पर लिखित वार्ता करो ना महामारी के बाद होगी साथ ही यह बताया गया कि 71 दिनों तक चली हड़ताल में सरकार के द्वारा की गई निलंबन एफआईआर या दंडात्मक कार्रवाई को वापस ले ली जाएगी। हड़ताल अवधि का वेतन दिया जाएगा।हड़ताल अवधि का सामंजन करा लिया जाएगा और आगे जब करोना महामारी से निजात हो जाएगा तो वार्ता की जाएगी
परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने बताया कि पूरा विश्व आर्थिक मंदी के चपेट में है, एक तरफ भारत पूर्व से ही आर्थिक मंदी के कगार पर खड़ा था और उसमें बिहार जैसा पिछड़ा राज्य की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। मुख्यमंत्री एवं आरके महाजन के द्वारा लिखित समझौता के उपरांत राज्य संघ के द्वारा तय किया गया कि कोरौना संकट के उपरांत अपने तमाम मांगों पर सरकार से वार्ता होगी अगर उसमें सरकार हमारी बातों को नहीं मानेगी तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से सुजीत कुमार, प्रकाश सिंह, कुमार अर्नज, सुनील कुमार, डॉ. दीनबंधु मांझी, श्याम तिवारी, रबीना कुमारी, रविन्द्र कुमार बैठा, डॉ. अनवारूल हक, डॉ रजनीश राम, सत्येंद्र पांडे, रसूल खा,शिखा प्रियदर्शी, आशुतोष मिश्रा, निश्चय कुमार सिंह ,चुन्नू सिंह ,अंसार आलम अंसारी,प्रभु बैठा इत्यादि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा