मकेर कें समाजसेवी बिन्दु राय ने तीन प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर में सेनेटाइजर का कराया छिड़काव
मकेर(सारण)। देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन में आम से लेकर खास तक परेशान है। मकेर प्रखंड में गरीब, कमजोर एवं असहाय लोगों की मदद करने को लेकर इंजीनियर उपेन्द्र कुमार की पत्नी समाजसेवी बिन्दु राय इन दिनों काफी एक्टिव है। पख्ंड के सभी पंचायतों में गरीब, असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है। इसके साथ हीं इन इलाकों में सेनेटाइजर का भी छिड़काव करा रही है। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। समाजसेवी से बातचीत में बताया कि सरकारी स्तर पर बने प्रखंड स्तरीय क्वारेंटीन सेन्टर में दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा को देखते हुए सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया है। ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सबसे व्यापक असर गरीब, कमजोर एवं दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित लाेगों पर पड़ रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि ऐसा परिवार देशव्यापी लॉकडाउन में कभी भुखा नहीं सोंये। उन्होंने बताया कि गरीब, कमजोर लोगों की मदद करने से काफी सकून मिलता है। जरूरतमंदों की सेवा हीं असली धर्म है। वहीं आम लोगों को जागरूक करते हुए कही कि सभी लोगों नाक, मुंह छुने से पहले अच्छी तरह से हाथ धो ले, फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रहे। बेहतर व्यवहार से ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने के लिए पति इंजीनियर उपेन्द्र कुमार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा