नयी दिल्ली, (एजेंसी)। सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि टीकाकरण संक्रमण के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधक के तौर पर कार्य करता है और इसका कोई अन्य विकल्प नहीं है। प्रसिद्ध चिकित्सक और मधुमेह विशेषज्ञ सिंह ने विभिन्न चिकित्सा शोध के निष्कर्षों का हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि कोविड-19 का टीका इस घातक वायरस के खिलाफ ढाल नहीं बनाता बल्कि बीमारी की गंभीरता को कम करने में सहायता करता है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कोई विकल्प नहीं है और हर पात्र व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए क्योंकि ये लाभदायक है। कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने कहा, अगर टीकाकरण के बाद कोविड संक्रमण होता भी है तो यह कम गंभीर होगा।
टीकाकरण कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ 100 फीसदी सुरक्षा प्रदान नहीं सकता, फिर भी यह बीमारी की गंभीरता के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधक के तौर पर कार्य करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद लोग संक्रमण की चपेट में आए। उन्होंने कहा कि वह खुद भी टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद संक्रमित हो गए थे। हालांकि, मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में टीके लगवा चुके व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने और जान जाने का खतरा बेहद कम होता है। उन्होंने कहा कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी लोगों को कोविड से बचाव संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि