संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन की अवधि में सरकारी विफलता ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। यह बातें मांझी विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी तथा राजद के वरीय नेता जितेंद्र सिंह ने स्थानीय बलिया मोड़ स्थित मां पीताम्बरा प्रिन्टिंग सेंटर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश की जनता की हालत आजादी के वर्षों जैसी बदहाल हो गई हैं। गरीब व पीड़ित जनता का अब सरकारों पर से भरोसा उठने लगा है। जनता पूरी तरह भगवान भरोसे जीवन यापन अथवा संक्रमण से इलाज के लिए विवश हैं। लोग एक अदद ऑक्सीजन के लिए अपनी जमीन व जेवर तक बेचने को मजबूर हैं। टीकाकरण में भी सरकार की विफलता सरकारी संवेदनहीनता की कहानी बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि मांझी की जनता के सुख दुख में मैं हमेशा सहभागी रहा हूँ। मांझी की पीड़ित व जरूरत मंद जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। वे हर हमेशा लोगों की मदद को तैयार हैं।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास