पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जिस घर में खुशियां थी उस घर में मातम छा गया।जहा कल तक बहारें चमन था वहा आज बिलकुल सन्नाटा पसरा है आवाज हैं तो सिर्फ परिजनों के रोने की।थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव के स्व दीना नाथ राय के पुत्र रविन्द्र राय के घर में बहन सीमा की शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। घर के सारे सदस्य बहन की शादी की तैयारी में लगे थे।बहन को शनिवार की रात शगुन की हल्दी चढ़ाकर रविवार को धरमासती बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था कि इसी बीच पता चला कि दुल्हन बनने वाली बहन का भाई रविवार की शाम धरमासती बाजार पर माड़ो मटकोर की शाम सामान खरीदने के दौरान सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर वर-वधू दोनों पक्ष में खलबली मच गई। जिस घर में बहन की शादी में खुशीयों की शहनाईयां बज रही थीं, वहां रोना-पीटना मच गया।शादी वाले घर कोहराम मच गया घर के आंगन में लगा हरीश व शगुन का दीप हवा के थपेड़ों में भले ही न बुझा लेकिन भाई की दुलारी बहन का साथ छूट गया तीन बच्चों के साथ ननद की शादी की तैयारियों में जुटी भाभी की हाथों की चूड़ियां टूट गई। रविवार की रात पूरे परिवार समेत गांव पर भारी पड़ा।ऐसा कहर परिजनों पर टूटा कि चारों तरफ मातम और सन्नाटा छा गया। मृत के बूढ़ी मां और रोती बिलखती विधवा भाभी के सामने एक तरफ घर के सदस्य की मौत तों दूसरी तरफ बेटी की शादी मानों ईश्वर मां की ममता की परीक्षा ले रहा है वही एक तरफ परिजन सोमवार की सुबह मृत भाई के पोस्टमॉर्टम में व्यस्त थे और इधर गांव में बहन की शादी की तैयारियों पर ग्रहण लग गया। मौके पर गांव के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने निर्णय लिया की जब तक मृत भाई का शव पोस्टमार्टम कराकर गांव आए तब तक बहन की शादी प्रसिद्ध दुमदुमा शिव मंदिर में कर दी जाएं।वर पक्ष को घटना की सूचना दी गई और मामले की जानकारी दी गई।वर सुनील राय पिता धर्मदेव राय गांव प्यारेपुर थाना बनियापुर ने दुमदुमा शिव मंदिर में पहुच दुल्हन के मामा मामी व स्थानीय अजय सिंह,ललन प्रसाद, सकलदेव प्रसाद यादव,मनोज राय, उपेन्द्र राय,विसुनदेव राय, गुड्डू यादव की उपस्थिति महाकाल भगवान शिव और जगतजननी पार्वती को साक्षी मानकर विधी विधान पूर्वक रोती बिलखती सीमा की मांग में दुल्हा सुनील ने मांग भरी और जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।वही मृत भाई का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में घर पर आया जहा परिजनों में रो पुकार मची थी।जिस भाई को कन्यादान करना था उसने मानों स्वर्ग से आशीष दिया कि तू सदा खुशहाल रहें।मामा मामी ने कन्यादान की रश्म अदा की।वही उपस्थित लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।दोपहर से पहले मंदिर से रोती बिलखती बहन डोली चढ़कर ससुराल चली तो दोपहर के बाद भाई का शव पोस्टमार्टम होकर छपरा से मशरक थाना और फिर गांव पहुचा। पूरा गांव इस दुखभरे समय पर फफक फफक-फफक कर रो पड़ा। गांव वालों ने बताया कि रविन्द्र दिल्ली में काम करता था दूसरा भाई मशरक में ही चालक का काम करता है रविन्द्र की मौत पर परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा हैं तीन छोटे छोटे बच्चों और विधवा बहू की परवरिश बूढ़ी मां पर आ गई है।वही मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल को जप्त कर ली गई है साथ ही कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव