- अधिवक्ता पुत्री मोनालिसा की शादी में शादी में दुल्हन व उनके परिजनों के हाथों में शगुन के तौर पर पत्रकार धर्मेन्द्र कु0 रस्तोगी ने फलदार पेड़ दे कराया पौधारोपण
- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस पुनीत अवसर पर वृक्षारोपण कार्य कि प्रशंसा के साथ ही अधिवक्ता पुत्री को दिया आशीर्वाद
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रीय स्तर के सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो या नमक सत्याग्रह आंदोलन हो सभी में सारण जिला अग्रणी भूमिका में रहा है। हो भी क्यों नहीं यहां की धरा ही वैसी है। जहां देश के प्रथम राष्ट्रपति से लेकर कई छोटे बड़े कई क्रांतिकारी नेताओं ने जन्म लिया है। उन्हीं सब में एक है महान स्वतंत्रता सेनानी तथा पूर्व मंत्री पंडित गिरीश तिवारी जिनका पैतृक गांव मांझी प्रखंड का बरेजा गांव है जिसे वर्तमान में आदर्श ग्राम बरेजा के नाम से जाना जाता है। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व इसी से ज्ञात होता है कि गिरिश बाबा के आग्रह पर महात्मा गांधी, संत बिनोबा भावे व पंडित नेहरू आदि ने यहां की पावन धरती को नमन कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में युवाओं के अंदर जोश भरने व मार्गदर्शन करने का काम किया था। आजादी की लड़ाई में मांझी के वीरों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। इसी वीरता को याद करते हुए उनके परिवार में भी समाज सेवा की भावना बनी रहती है।
बरेजा गांव में आयोजित पंडित गिरीश तिवारी के पौत्र व छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता प्रवीण चंद्र तिवारी व ममता तिवारी की एकलौती सुपुत्री मोनालिसा की शादी समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से एक अनोखी पहल देखने को मिली हैं। शादी में दुल्हन व उनके परिजनों के हाथों में शगुन के तौर पर फलदार पेड़ लगाकर किया गया हैं। सोमवार को बरेजा गांव निवासी मोनालिसा की शादी सिवान जिले के लक्ष्मीपुर स्थित आंदर ढाला निवासी पुष्पेश के साथ संपन्न हुई हैं। शादी समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से शामिल पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने दुल्हन व उनके परिजनों के हाथों एक-एक फलदार पौधा लगवाया गया हैं।
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि आज प्रदूषण के चलते हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आने वाले समय में बढ़ते प्रदूषण से गांव में भी रहना मुश्किल हो सकता है। शहर के लोग तो आज भी दूषित प्रदूषण के कारण स्वच्छ सांस लेने में भी मास्क का प्रयोग कर रहे है। हमें अपने चारों ओर पर्यावरण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखना है। हम लोग बेटियों की शादी में जरूरत के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं को देने का काम करते हैं। लेकिन आज हम सभी के लिए सांसारिक सुखों के साथ पर्यावरण में शुद्धता रखना भी जरूरी है। प्रवीण चंद्र तिवारी, ममता तिवारी, मोनालिसा, राहुल कुमार तिवारी के साथ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी के द्वारा संयुक्त रूप से फलदार पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस पुनीत अवसर पर वृक्षारोपण कार्य कि प्रशंसा की साथ ही अधिवक्ता पुत्री को आशीर्वाद भी दिया। शादी में अनूठी पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं और कई लोगों ने इस पहल को अपनाने की बात कही हैं। उन्होंने अन्य लोगो को भी गांव में जाकर पौधा लगाने व उनकी देखभाल करने की अपील की।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव