राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गाँव में तार के पेड़ से गिरे डम्खों को इकठ्ठा करने के मामूली से विवाद में दो पक्षो में जमकर हुआ खूनखराबा। एक पक्ष आधा दर्जन लोग हुए घायल । जमकर हुआ हथियारों का प्रयोग। गोली लगने से एक शख्स की मौत। वही कई घायलों की हालत नाजुक। घायलों का इलाज पीएचसी में करने के बाद रेफर कर दिया गया है। घायलों के परिजनों की माने तो तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गाँव मे मैनेजर महतो के परिजन तार के पेड़ से गिरे पत्तो को बटोरने पहुंचे तो पड़ोसी प्रहलाद महतो के चार पुत्रों ने उन्हें अपना बताते हुए उठाने से मना कर दिया। जब मैनेजर महतो के भतीजा सोनू को दूसरे पक्ष के लोगों ने उसपर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसे मार कर जख्मी कर दिया। जब सोनू को बचाने के लिए उसके बड़े पापा मैनेजर महतो मौके पर पहुंचे तो प्रह्लाद महतो के चार पुत्र जिनके पास कट्टा और राइफल था उन्होंने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया जिससे मैनेजर महतो को 5 गोली लगी, उनके छोटे भाई सुनील महतो को 2 गोली लगी जबकि सुनील महतो के पुत्र सोनू कुमार को तीन गोली लगी है। सोनू और उसकी माँ कलावती देवी को तलवार से भी काटने का प्रयास हुआ है। गोली लगने से घायल लोगो को अन्य घायलो के साथ तरैया पी एच सी लाया गया जहाँ मैनेजर महतो की मौत हो गई जबकि सुनील महतो और सोनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। सोनू के भाई के बोले गए शब्द ” जंगलराज है जिसके पास हथियार है उसी का राज है यह विधि व्यवस्था का हाल बयान करने को काफी है।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त