राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प एवं गोली बारी में एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं धारदार हथियार से दो लोगों को जख्मी कर दिया गया है। मृतक तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय मैनेजर महतो बताए जाते हैं। वहीं इस घटना में गोली लगने से सोनू कुमार, अनिल कुमार व जयप्रकाश कुमार जख्मी हुए हैं। तीनो को गम्भीरवस्था में छपरा रेफर कर दिया गया है। जिनका उपचार छपरा में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदपुरा निवासी मैनेजर महतो का अपने पड़ोसियों के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को घर के समीप के तार के पेड़ से डेमखो (तार के पेड़ का पता) गिरने पर उसको उठाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद उनके पड़ोसी प्रहलाद महतो के चारों पुत्रों उन पर भीड़ गए और धारदार हथियार से मारने लगे। इसी दौरान मैनेजर महतो उनको बचाने गए तो उनलोगों ने पिस्टल निकालकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे गोली लगने से मैनेजर महतो की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल वह सोनू को भी गोली लगी, जिन्हें तरैया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मैनेजर महतो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद पुलिस चौकन्ना है। गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस हर गतिविधि पर ध्यान दे रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा