राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर खुर्द गांव में मंगलवार को एक नवविवाहिता ने पंखे में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। बाद में आसपास के लोगों ने फंदे से झूलते शव को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से हतप्रभ मृतिका के श्वसुर ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इस बीच मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है। मायके वालों का तर्क यह था कि युवती की रस्सी से गला घोंट कर मार डाला गया तथा बाद में साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कपड़े के एक टुकड़े का फंदा बना कर उसे टांग दिया गया। घटना के मृतिका के श्वसुर को छोड़ कर अन्य परिजन फरार हो गए हैं। मृतिका की पहचान माड़ीपुर खुर्द गांव निवासी भृगुनाथ शर्मा के पुत्र पप्पू शर्मा की पत्नी पूजा कुमारी बतायी जाती है। घटना की सूचना मिलते ही पुअनि शिवनाथ राम तथा पुअनि राम कुमार रंजन ने शस्त्र बलों के साथ साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के सम्बंध में मृतिका के पिता व खैरा थाना क्ष्रेत्र के रसूलपुर गांव निवासी कांग्रेस शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पूजा की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दो दिसम्बर 2020 को किया था।शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग हमेशा मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मृतिका एक सप्ताह पूर्ब अपने मायके से ससुराल आयी थी। उन्होंने बताया कि ससुर व माड़ीपुर खुर्द गांव निवासी भृगुनाथ शर्म ने फोन करके जानकारी दी कि आपकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद परिवार के सभी सदस्यों के साथ पहुंचा तो देखा कि लड़की के कमरे में पंखे से लिपटा कपड़ा का एक टुकड़ा था। मृतिका के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या की कहानी बना रहे है। वही दूसरी तरफ मृतिका के श्वसुर का कहना है कि मेरी पत्नी का ऑपरेशन साधपुर के एक अस्पताल में हुआ है।मृतिका के पति व परिवार के अन्य लोग अस्पताल गए थे इसी बीच नवविवाहिता ने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। इधर मृतिका के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज:
पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का राज खुलेगा। युवती की हत्या गला दबा कर की गई है अथवा मामला आत्म हत्या से जुड़ा है।गांव में तरह तरह की चर्चा है। कई ग्रामीण बता रहे थे कि आपसी कलह के कारण महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। हालांकि लड़की के मायके वाले ने अपने बेटी की गला दबा कर हत्या करने की बात कह रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगा कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या गला दबा कर हत्या किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा