राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से 165 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया। जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 18 से 44 वर्ष तक उम्र के 30 व्यक्तियों ने कोविड-19 का टीका लिया। उक्त जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने दी। वहीं रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। टीका बिल्कुल ही पूरी तरह सुरक्षित है। इसे सभी लोग अवश्य लगवा लें। किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न दे। क्षेत्र भर के कई गणमान्य लोगों ने टीका लिया है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। सभी लोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक टीका जरूर लगवाये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा