राष्ट्रनायक न्यूज।
बैकुंठपुर (गोपालगंज)। प्रखंड के विभिन्न गांवों में पिछले 48 घंटे के दौरान 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि 23 मई की रात लैब से जारी किए गए रिपोर्ट में 36 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 24 मई को ट्रूनेट जांच रिपोर्ट में तीन लोग संक्रमित मिले। प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 120 हो गई है। एक अप्रैल से 24 मई तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 498 तक पहुंच गई है। इनमें 376 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिन गांवों में कोरोना संक्रमण के नए मरीज पाए गए हैं। उनमें देवकुली, मंगरु छपरा, बांसघाट मसूरिया, कतालपुर, महारानी, बनौरा, प्यारेपुर, श्यामपुर, आशा खैरा, सफियाबाद सहित कई गांव शामिल हैं। बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन गांवों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। संक्रमित लोगों को बांड के आधार पर होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गई है। होम आइसोलेट मरीजों को दवा का किट मुहैया कराया गया है। अस्पताल द्वारा गठित मेडिकल टीम आइसोलेट मरीजों को नियमित जांच के लिए लगाई गई है। संक्रमण की चेन एक बार फिर बढ़ने से लोगों के बीच जागरूकता लाई जा रही है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास