संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोविड टीकाकरण, अब आपके द्वारा के संकल्प के साथ बुधवार को बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता ने रेफरल अस्पताल बनियापुर से हरी झंडी दिखाकर टीका एक्सप्रेस को रवाना किया।बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि 45+ वाले ऐसे लोग जो अबतक टीकाकरण नही कराए है।वैसे लोगों का सेविका के द्वारा सर्वे कराया गया है।जिसके तहत माइक्रो प्लान तैयार कर वैसे लोगों का टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा।माइक्रो प्लान के तहत टीका एक्सप्रेस को लौवा पंचायत के लिये रवाना किया गया।जहाँ प्रथम दिन पेटरिया,छतवा कला एवं छतवा खुर्द में 264 चिन्हित लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।वही दूसरे और तीसरे दिन लौवा कला में 482 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।जिसके लिये प्रत्येक गांव में नजदीकी सरकारी विद्यालय को केंद्र बनाया गया है।इस दौरान बीडीओ द्वारा कोरोना महामारी को मात देने के लिये लोगों से टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एपी गुप्ता और स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति ने बताया कि टीका एक्सप्रेस डॉक्टर,एनएनएम एवं फ्रामासिस्ट की टीम से लैस है।जहाँ लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीकाकरण किया जाएगा।मौके पर डॉक्टर शमीम परवेज,डॉ रंजीत सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा