संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालु भक्तो ने श्रद्धापूर्वक भगवान बुद्ध को याद कर पूजा अर्चना किया। वही बेदौली पंचायत के नदौवा सामुदायिक भवन पर मुखिया प्रतिनिधि सह युवा नेता रवींद्र कुमार राम,वीआईपी पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव सह सरेया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सादे समारोह का आयोजन करते हुए दीप प्रज्जवलित कर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।साथ ही उपस्थित लोगों को बुद्ध द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण करने का अनुरोध किया गया।इस दौरान भगवान बुद्ध के बताये संदेशो प्रेम,त्याग,भातृत्व,विनम्रता आदि को याद किया गया।जिससे युवा वर्ग काफी प्रेरित दिखे।भगवान बुद्ध के अनुआइयो द्वारा समाजिक समानता,सद्भावना,अनुभवपरक बौद्धिकता,मधुर वचन,अहिंसा आदि जो बुद्ध के जीवन के सार तत्व थे।इन बिन्दुओ पर बिस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बौद्धधर्म को मानने वाले लोगो ने बताया की बैशाख पूर्णिमा को बोधगया में पीपल के पेड़ के निचे बुद्ध को बोधिसत्व की प्राप्ति हुई थी।जिसको याद करके बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है।इधर कई लोगों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य पंडितो की देखरेख में अपने घर आंगन में त्रिलोकी नाथ एवं सत्यनारायण भगवान के कथा का आयोजन कर अपने बंधु-बांधव के साथ भजन कीर्तन की गई और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-पूण्य भी किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी