पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो भाईयों को कुचल दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक भाई घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहा मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी मदन साह का 27 वर्षीय पुत्र तिजू कुमार और घायल भाई की पहचान 25 वर्षीय निरंजन कुमार के रूप में हुई। मामले में घटना की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मृतक को देख चिख पुकार मच गयी मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुच शव को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में डुमरसन पंचायत के भूतपूर्व मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवा खरीदने मशरक आ रहें थें कि मशरक की तरफ से जा रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क पर अपनी साइड छोड़कर दुसरी तरफ मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। वही मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा