संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत छह महीने से हत्या मामले में फरार चल रहे कांड के नामजद अभियुक्त को सहाजितपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मौजेगोवा निवासी लालदेव ओझा का 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार ओझा है।गुप्त सूचना मिली थी कि युवक मेढुका गांव के पास घूम रहा है।जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मौजेगोवा निवासी दीपक ओझा ने गत वर्ष 15 नवंबर को थाना कांड संख्या 125/20 दर्ज कराई थी।जिसमें जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों के साथ हुई मारपीट में इलाज के दौरान दीपक के पिता 70 वर्षीय कैलाश ओझा की मौत हो गई थी।जिस मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था।तब से सभी नामजद फरार चल रहे थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य दो नामजदों की गिरफ्तारी के लिये भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।उन्हें भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।मालूम हो कि इस मामले में जांच को पहुँची पुलिस को पथराव का भी सामना करना पड़ा था।वही पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा