विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा के प्रचार्य डॉ पुष्पराज गौतम ने बताया कि महाविद्यालय में ऑनलाइन क्लास सभी सम्मानित शिक्षको के द्वारा समयानुसार पठन-पाठन का कार्य ऑनलाइन एप्स के माध्यम से ले रहे हैं मगर छात्रों और शिक्षकों में खुशी थी कि महाविद्यालय कल खुलने वाला था मगर भारत सरकार और बिहार सरकार ने 7 दिनों के लिए लॉक डाउन आगे की ओर बढ़ा दिया गया है जिससे छात्रों में नाराजगी थ्री डॉक्टर अनिल कुमार विभागाध्यक्ष राजनीतिक शास्त्र विभाग ने टीडीसी पार्ट वन का क्लास ले रहे थे तभी प्राचार्य ने देखा की क्लास का संचालन हो रहा था एप्स के माध्यम से डॉ गौतम ने कहा की समस्या जब अपनों से हो तब समाधान खोजना चाहिए न्याय नहीं न्याय में एक खुश होता है और दूसरा नाराज जबकि समाधान में दोनों खुश होते है कोई भी परेशानी वास्तव में उतनी,बड़ी नहीं होती जितनी हम उसे बार-बार सोच के बना देते हैं आप में बहुत सारे ऊर्जा है उसे गलत इस्तेमाल ना करें ऊर्जा रूपी उस दिव्य प्रकाश में हमें अवलोकन करना चाहिए आप सभी सकारात्मक सोचे समझदार इंसान कभी चिंता नहीं करते वह हमेशा चिंतन करते हैं और मूर्ख इंसान हमेशा चिंता करता रहता है वह हमेशा समस्या के बारे में सोचता है प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को उनकी कार्य को सराहा सभी शिक्षक अपने समय अनुसार एप्स के माध्यम से हो रहा था सभी को बधाई बधाई दी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम