पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों और इनके दूरगामी दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करना बेहद जरूरी है। धूमपान करने वाला व्यक्ति अपने साथ आसपास के व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है। ग्रामीण इलाकों में इसके खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। ये बातें विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मशरक पीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने कहीं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाना धूम्रपान करना एक अपराध है, जिसके बारे में लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में आम लोगों को बताया जाए। तंबाकू सेवन करने से एक तरफ जहां व्यक्ति को शारीरिक बीमारियों से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर इससे गंदगी फैलती है और वातावरण दूषित होता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा बताया गया है कि धूम्रपान और तम्बाकू के बने अन्य उत्पादों का सेवन करने वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। वही डॉ कश्यप ने कहा कि कोविड रोग के गंभीर प्रकरणों में दिल की बीमारी, कैंसर, सांस की बीमारी एवं मधुमेह के शिकार लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में धूम्रपान करने वालों की भी होती है।वही उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने वाले लोगों के शरीर में मुंह से फेफड़ों तक को सुरक्षा देने वाली प्राकृतिक आंतरिक प्रणाली क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे उनके फेफड़ों की हवा को साफ करने की क्षमता भी समय के साथ कम हो जाती है। ऐसे लोग सामान्य परिस्थितियों में भी लम्बी साँस नहीं ले पाते हैं। ऐसे में जब ये लोग कोरोना के संपर्क में आते हैं, तो इन पर बीमारी का अधिक असर होता है। वही महिलाओं में गर्भावस्था के समय धूम्रपान अथवा धूम्ररहित तम्बाकू का सेवन से होने वाले शिशु को दुषप्रभाव की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि जिसमें अस्थमा, श्वसन तंत्र का संक्रमण एवं क्षयरोग इत्यादि होने की संभावना प्रबल होती है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प करें कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेगें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव