राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस सरकार द्वारा घोषित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लगातार थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही है और लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता फैला रही है वही मशरक बाजार क्षेत्र के वैसे दुकानदार जिनको अपनी दुकान बंद रखनी है वे भी चोरी छिपे दुकाने खोल सामानों की ऊंची कीमतों पर रद्दी सामानों की बिक्री कर रहे हैं और ग्राहकों द्वारा विरोध करने पर मारपीट की घटना कर रहे हैं। वही पुलिस आंख बंद कर और हाथ पर हाथ रख सो रही है। मामला है कि बाजार क्षेत्र के रेडिमेट कपड़ा प्रतिष्ठान के द्वारा फेरी लगाने वाले छोटे दुकानदार को फटा नाईटी दे दी गई जब फेरी वाले द्वारा बदलने की बात की गई तो रेडिमेड दुकानदार द्वारा फेरी दुकानदार को जमकर पीट दिया गया जिसमें फेरी वाला गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मशरक थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी राम अयोध्या गोस्वामी के 47 वर्षीय पुत्र रामरित गोस्वामी के रूप में हुई। मामले में घायल फेरी वाले ने बताया कि वह गांवों में घूम घूम कर रेडिमेड कपड़ा की बिक्री करतें हैं उसी में एक नाईटी फटी थी उसी को लेकर रेडिमेड दुकानदार के यहा बदलने को बोला जिस पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर सर फोड़ दिया वही घायल का एक आंख भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले में थाना पुलिस को घायल के द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा