- मुखिया ने थाना से आवेदन लिया वापस
- भागवतपुर पंचायत के मुखिया के साथ ग्रामीण चिकित्सक ने किया था दुर्व्यवहार
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नेवारी बाजार पर रविवार की संध्या भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव के साथ एक ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बाद सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में सामाजिक स्तर पर आरोपित ग्रामीण चिकित्सक रिजवान अहमद ने अपनी गलती स्वीकार कर मुखिया मुकेश कुमार यादव व पूरे समाज से माफी मांगा। मुखिया श्री यादव ने कहा कि उक्त चिकित्सक का व्यवहार माफ करने योग्य नहीं है। फिर भी इनके परिवार व बाल बच्चे के भविष्य को देखते हुए थाना में दिए गए आवेदन को वापस ले रहा हूं। साथ ही चिकित्सक के व्यवहार को देखते हुए उसे क्लिनिक नेवारी बाजार से हटाकर कहीं दूसरे जगह ले जाने की सलाह दी गई जिसको चिकित्सक ने स्वीकार किया। बता दें रविवार की संध्या मुखिया मुकेश कुमार यादव उक्त ग्रामीण चिकित्सक को यह समझाने गए थे कि आपका व्यवहार आस पास के ग्रामीण चिकित्सकों के प्रति व जनप्रतिनिधियों के प्रति अच्छा नहीं है। आप बात बात में किसी व्यक्ति को गाली दे देते हैं। एक रोगी से जांच के नाम पर ज्यादा रुपया मांगने पर मुखिया श्री यादव ने उसे तरैया सरकारी अस्पताल में जांच करवाने की सलाह दी थी। जिसपर ग्रामीण चिकित्सक रिजवान अहमद ने मुखिया के खिलाफ अनाप सनाप कमेंट किया था। पता चलने पर चिकित्सक से पूछताछ करने पर उसने मुखिया के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद ग्रामीण व उनके समर्थक उत्तेजित हो गए थे और मुखिया श्री यादव के आवेदन के आलोक में ग्रामीण चिकित्सक को थाना पर बैठाया गया था। सोमवार को चिकित्सक रिजवान अहमद के परिजनों व शुभचिंतकों के पहल पर नेवारी बाजार में बैठक हुई जिसमें चिकित्सक ने सामाजिक स्तर पर गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगा और मामले को रफा दफा किया गया। मुखिया द्वारा उन्हें माफ कर दिए जाने के बाद लोगों ने मुखिया श्री यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके इस नेक कार्य से चिकित्सक व उसके परिवार को एक नयी दिशा मिली है। उनका परिवार परेशान होने से बच गया। मौके पर तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, सरेया रत्नाकर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह, पचभिण्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद उर्फ टनटन, तरैया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश यादव, इसुआपुर के महुली पंचायत के मुखिया रंगलाल यादव, तरैया के उपप्रमुख जगलाल राय, भागवतपुर के मुखिया मुकेश कुमार यादव, सरपंच बिगन राय, डॉ विद्या राय, डॉ रामप्रवेश यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश