राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में तरैया पुलिस ने छापेमारी कर 23 गैलन में 920 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चकिया गांव निवासी विजय राय जो शराब का आदतन कारोबारी है। वह डीह छपिया गांव में सत्येंद्र महतो के घर शराब छुपा कर रखा हुआ है तथा वहीं से शराब की बिक्री करता है। सूचना सत्यापन के लिए जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति वहां से भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सत्येंद्र महतो पिता झिगन महतो ग्राम डीह छपिया बताया। जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई तो नवनिर्मित मकान से बोरा से ढक कर रखा हुआ नीले रंग के प्लास्टिक के 40-40 लीटर के गैलन में 23 गैलन में कुल 920 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब के बारे में पूछने पर उसने बताया कि यह शराब चकिया गांव निवासी शिवनाथ राय के पुत्र विजय राय का है। हम दोनों मिलकर शराब की बिक्री करते हैं। विजय राय पर शराब का बहुत केस दर्ज है, जिस कारण पुलिस की नजर उस पर रहती है। इसलिए वह हमारे गांव आकर शराब का कारोबार करता है। पुलिस मामले में बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सत्येंद्र महतो व विजय राय को आरोपित किया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार अभियुक्त विजय राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश