राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बंगरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर अब शिशु पार्क से सुसज्जित किया जाएगा।इसके लिए सोमवार को मुखिया जितेंद कुमार सिंह के नेतृत्व व डीपीआरओ संजीव कुमार, पीओ वजनफरुल्लाह, जेई रोहित कुमार, पीटीए शशि कुमार, पीआरएस मनोज कुमार के उपस्थिति में पार्क का शिलान्यास किया गया।वही इस मौके पर डीपीआरओ ने कहा कि पंचायत में शिशुपार्क के विकसित होने से बच्चों का उज्जवल भविष्य के साथ शारीरिक विकास पूर्ण होंगे। बच्चों के मजबूत भविष्य के लिए सरकार व विभाग कार्य कर रही है। वही पार्क में फूल- पौधे, फलदार छायादार पेड़ तथा साथ ही क्रीड़ा हेतु कई यंत्र लागये जाएंगे।जिससे बच्चों के मानसिक , शारीरिक विकास में कारगर साबित होगा। ठाकुरबाड़ी परिसर में जीर्णशीर्ण पोखरे के सौंदायिकरण तथा छठ घाट के नव निर्माण हेतु मुखिया ने ग्रामीणों की मांग रखते हुते कहा कि समूहक रूप से शिशुपार्क व मनरेगा भवन जनता की मांग सर्वांगीण विकास के लिए जायज है।संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त होते ही इनका कार्य ईमानदारी पूर्वक करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहूंगा। शिशुपार्क की आधारशिला रखी गयी है जिसे समयानुसार पूरा किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के महंत , अवधेश सिंह, सुदामा सिंह, वैजनाथ पाण्डेय, केशव सिंह, वकील सिंह, विजय प्रसाद, रंजन कुमार, नंद कुमार, दिनेश यादव, सुभाष सिंह, आदि लोग मौजूद थे।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान