छपरा: दरियापुर के मटिहान चौक पर बालू लदे ट्रकों को रसूकदार जबरन शीतलपुर के घुमा रहे, ग्रामीणों ने वीडियों बनाकर एसपी को भेजा, सिस्टम बेफिक्र
- शीतलपुर पट्टी पुल पर दस टन से अधिक भाड़ वाले वाहनों को जाने पर रोक
छपरा(सारण)। जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के गड़खा-मानपुर रोड में मटिहान चौक पर रात में दिघवारा की ओर से भेल्दी जाने वाले ट्रकों को रोक कर शीतलपुर पट्टी पुल होकर जाने को लेकर जबरन घुमा दिया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने वीडियों बनाकर सारण पुलिस अधीक्षक के व्हाट्स अप पर भेज कर कार्रवाई करने की मांग किया है। साथ हीं कहा कि इन ट्रकों को शीतलपुर पट्टी पुल से होकर जाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जबकि शीतलपुर पट्टी पुल कमजोर होने की वजह से दस टन से अधिक भाड़ वाले वाहनों को पुल से होकर आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है। परंतु इसकी परवाह किये बगैर कुछ रसूकदार एवं असमाजिक किस्म के लोग मटिहान चौक पर रात में ट्रकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे है। ऐसे में अगर पट्टी पुल से भारी वाहन गुजरते है तो बड़ा घटना होने की संभावना बढ़ गया है। इसको लेकर गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोग दरियापुर थाना पुलिस एवं सोनपुर डीएसपी को फोन कर सूचित किये, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर वीडियों भेजा है। इसके बाद कुछ घंटों के बाद पुलिस की गाड़ी आयी, लेकिन वे भी इस तमाशा को देखकर वहां से चले जाना हीं उचित समझा। वहीं पुलिस ने कहा कि कुछ दिनों में बैरिकेटिंग कर दिया जाएगा। इसके बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
ट्रकों को पट्टी पुल की तरफ घुमाने पर रोड पर लग रहा जाम
गड़खा-मानपुर रोड में मटिहान चौक पर दबंग एवं असमाजिक किस्म के लोगों द्वारा हो रहे अवैध वसूली कर शीतलपुर पट्टी पुल की तरफ ट्रकों को घुमाने से रोड़ में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। कई बार तो चौक होने के कारण वाहनों के बतरतिब होने के कारण रोड क्रॉस करने में भी परेशानी हो रही है। फिर भी लोग निरभिक होकर अपने कार्य में लगे हुए है। सिटस्म की इस कार्यशैली को समझने में आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
ग्राम रक्षा दल व चौकीदारों की मौजूदगी में भी हो रही वसूली
पुलिस गांव में सूचना तंत्र विकसित करने को लेकर ग्राम रक्षा दल की बहाली की है। ताकि किसी प्रकार के घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर त्वरीत कार्रवाई कर अप्रिय घटनाओं पर अंकूश लगा सके। ग्रामीणों की माने तो आश्चर्य की बात है कि इन ग्राम रक्षा दलों एवं चौकीदारों की उपस्थिति में हीं ट्रकों से वसूली करने का कार्य चल रहा है। जिसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दे दी गई है। फिर भी अभी तक इस पर कोई सार्थक लगाम नहीं लगाया जा सका है।
कोरोना लॉक डाउन का फायदा उठाकर चौक पर हो रही वसूली
कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया। जिससे सड़कों पर वाहन कम चल रहे है। केवल मालवाहक ट्रक हीं चल रहे है। इससे रोड पर सन्नाटा हो जा रहा है। जिसका फायदा उठाते हुए स्थानीय दबंग एवं असमाजिक किस्म के लोग शाम ढ़लते ही ट्रकों से अवैध राशि वसूल कर शीतलपुर पट्टी पुल की तरफ मोड़ दिया जा रहा है। ऐसे में अगर पट्टी पुल से भारी वाहन गुजरते है तो बड़ा घटना होने की संभावना बढ़ गया है। उधर, मटिहान चौक पर वाहनों से हो रहे अवैध वसूली पर ग्रामीणों में धीरे-धीरे आक्रोश व्याप्त हो रहा है। अगर समय रहते पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो लोग आंदोलन के रास्ते पर भी आ सकते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा