मशरक में आँगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध पाउडर का हुआ वितरण
मशरक(सारण)। प्रखंड के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध का वितरण किया गया। सीडीपीओ संगीता कुमारी के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुधा दूध के सुखे पावडर के पैकेट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को दुध का पैकेट दिया गया। अनौपचारिक शिक्षा के बच्चों को एक एक पैकेट दूध का वितरण करना था।जिसके आलोक में परियोजना से दूध की प्राप्ति होने पर सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी बच्चों के अभिभावकों को दूध का एक एक पैकेट वितरण किया गया। मौके पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि यह पैकेट सिर्फ आइसीडीएस के उपयोग के लिए है। इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है। यह 200 ग्राम का सुखा पावडर है जिससे 150 एमएल दूध तैयार होता है। इसमें लगभग 500 कैलोरी प्राप्त होता है।जो बढ़ते हुए बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए काफी फायदेमंद है। आंगनवाड़ी सेविका में मधु रानी सिन्हा, किरण कुमारी,अनु देवी,नीलम देवी, तेतरा सिन्हा, प्रभावती देवी,रिकी देवी, पूनम देवी, साजिया खातून, विंदू कुमारी समेत सभी सेविका ने दुध का वितरण किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा