पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सीओ और थानाध्यक्ष ने मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को ओवरलोड वाहनों को पकड़ने को लेकर जांच अभियान चलाया। जिसमें बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक और एक ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक को पकड़ा।सीओ ललित कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया था। सीओ श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर बंगरा के पास अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान में दो ओवरलोडड बालू और एक गिट्टी ट्रक को पकड़ा गया है। पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी और एमभीआई विभाग को सूचना दी गई है। मौके पर सूचना पर पहुचे जिला खनन पदाधिकारी मधूसुदन चतुर्वेदी ने दो बालू लदे ट्रक पर दो लाख और गिट्टी लदे ट्रक पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है बालू लदे ट्रकों पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है वही गिट्टी लदे ट्रक पर ओवरलोडिंग का जुर्माना लगाया गया है। ओवरलोड ट्रकों की जांच से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान