पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ और महावीर चौक के पास मंगलवार की देर रात आयी तेज आंधी तूफान से दो दुकानों के शेड हवा में उड़ गए वही दुकान आंधी की जद में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पहला चंदेश्वर मोड़ के पास सिह ब्रदर्स ग्रुप इंजिनियर वर्क्स प्रतिष्ठान की पूरी शेड तेज आंधी की हवा में उड़ गई वही दुकान की चारदीवारी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदार शैलेन्द्र सिंह पिता नागेन्द्र सिंह घोघिया गांव निवासी ने बताया कि तेज आंधी तूफान ने दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे उनको लाखों रूपये की क्षति हुई है।वही महावीर चौक बस स्टैंड के पास ए टू जेड साइकिल स्टोर की भी शेड तेज आंधी में उड़ गई वही तेज आयी बारिश से सभी समाने भीग गई जिससे हजारों रूपए की क्षति हुई है। मामले में दुकानदार मनोज ठाकुर ने बताया कि आधी ने शेड उड़ा दिया वही वारिश से सभी समाने भीग गई। वही तेज आयी आंधी बारिश से बिजली सेवा भी बाधित रही वही ग्रामीण इलाकों में तों रात्री को गयी बिजली मंगलवार की दोपहर तक नही आयी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि