संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। दरिहरा सरैया निवासी सह भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह के आवास पर पहुच कर दिनेश सहनी, उदय पांडेय, रविंद्र भगत संजीत महतो समेत दर्जनों किसानों ने एक मांग पत्र सौंपते हुए गंडक किनारे लगाए गए ललमी,खीरा,तरबूज इत्यादि फसल की नुकसान के भरपाई के लिए गुहार लगाया और कहा कि हम सभी किसानों इस कोरोना काल मे सब्जी के खेती का भारी नुकसान हुआ है और गंडक नदी में पानी बढ़ने से सब्जी के फसल डूब गया व भुखमरी की स्थित उतपन्न हो गई है जिसे देखते हुए सरकारी सहायता की जरूरत हैं वही समाजसेवी राकेश सिंह दूरभाष पर सांसद से किसानों बात कराएं और जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर नुकसान की भरपाई करने की आस्वासन दिया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि