राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। उत्तराखंड बांध किनारे के किसानों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के करीबी पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह के आवास पर पहुँच कर एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे दिनेश कुमार सहनी उदय पांडेय रविन्द्र भगत संजीत महतो सुनील भगत के अलावे कई लोगों ने एक साथ मिल कर राकेश सिंह को अपना मांग पत्र सौपा जिसमें सैकड़ों बीघा तरबूजा लालमी खीरा की खेती अचानक अत्याधिक पानी आने के कारण सब बर्बाद हो गया औऱ किसानों का कहना है कि हर साल की भांति इस साल 1 महीने पहले ही अचानक नदी में पानी आ जाने से काफी नुकसान हो गया हम लोग तो करौना को लेकर पहले ही महामारी झेल रहे थे उसका सारा कसर यह पानी ने पूरा कर दिया हमलोग को सरकारी सहायता नहीं मिला तो हमलोग भूखे मरने को विवश हो जायेगे राकेश सिंह ने इस बात की जानकारी सांसद राजीव प्रताप रूडी को दी उसके बाद सारण जिला कृषि पदाधिकारी से फोन पर बात कर इस बात की जानकारी दिये उसके बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जाकर बरूआँ ख़ुशीहालपुर कोंन्हवा गांव में हालात का जायजा लिया और किसान को अस्वस्थ किया कि मै इसका रिपोर्टिंग जिला में कर देता हूं इस कार्य के लिए किसानों ने टक टकी निगाहों से सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को धन्यवाद दिया औऱ कहा कि अब हमारी निगाहे सरकार औऱ सांसद पर ही टिकी हैं पहुंचे किसानो में अनिल मिश्रा पप्पू सिंह आदि उपस्थित रहे


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि