कोराेना संकट: बिहार के पटना, मधुबनी व शिवहर में कोरोना पॉजिटिव, 539 संक्रमितों की हुई संख्या
पटना। कोरोना वायरस यानी कोविड।19 के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन यानी तालाबंदी लागू किया गया है। इसके बाद भी मरीजों की संख्या में लगातार वृद्ध हो रही है। बिहार में बुधवार की शाम तक अलग-अलग जिलों में करीब चार कोराेना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही बिहार में इस वैश्विक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 539 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में बुधवार को अब तक कोरोनाके 3 नए मामले मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के अगमकुआं इलाके से एक 21 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं मधुबनी के नारादा इलाके से एक 24 साल के मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना का तीसरा मामला शिवहर से है जहां गढ़वा सदर के 25 साल की एक महिला में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इससे पहले सुबह में पूर्णिया जिले के जलालगढ़ से एक 27 साल के युवक में कोरोना का वायरस के मिलने की पुष्टि हुई थी। मालूम हो कि बिहार के विभिन्न जिलों से अब तक कोरोना के 539 मामले आ चुके हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो बिहार में अब तक इस बीमारी से 158 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले मरीजों में मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी और सीतामढ़ी का एक-एक मरीज शामिल है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल