राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में बुधवार को विभिन्न गांवों से आए 69 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया। जिसमें फरीदनपुर गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गया। उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि बुधवार को रैपिड एंटीजन किट से 69 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया जांच के क्रम में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही 16 व्यक्तियों का सैंपल कलेक्ट कर आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। संक्रमित व्यक्ति को आवश्यक दवाओं के साथ होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रिमत व्यक्तियों का समय-समय पर अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संक्रिमत व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। वही अब तक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के कुल 21 एक्टिव केस हैं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोग बेपरवाह होकर भीड़-भाड़ एवं बाजारों में ना घूमे। सभी लोग फेस मास्क अवश्य लगाएं व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यों को करें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सकों से अवश्यक सलाह के बाद ही दवाओं का सेवन करें। कोविन पोर्टल पर टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें और अपनी बारी पर कोविड-19 का टीका आवश्य लें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि