विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखंड मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बीडीओ ने आवास सहायक व मनरेगा कर्मी के साथ समीक्षा बैठक किया।बैठक के दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को टीकाकरण अभियान में जुड़ने व प्रतेक पंचायत में 20 लाभुकों को टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण कराने की बाते कहि।वही उपस्थित कर्मी से कार्यक्रम पदाधिकारी रणजीत ठाकुर ने भी आवास सहायक एवं पी आर एस को क्षेत्र भृमण के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं टीकाकरण अभियान पर बल देने की बाते कहि।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ