विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। सारण प्रमंडल संस्कृति और राजनीति का संगम स्थल रहा है एक और महान स्वतंत्रता सेनानी प्रख्यात कानून विद और भारत के प्रथम राष्ट्रपति का डॉ राजेंद्र प्रसाद की कर्मभूमि होने का सौभाग्य सौभाग्य प्राप्त है जयप्रकाश नारायण जैसे क्रांतिकारी और विचार की जन्मभूमि होने का सौभाग्य प्राप्त है यह वही धरती है जहां राहुल जी जैसे महान पंडित की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है इसी विश्वविद्यालय से मनोहर प्रसाद शिवपूजन सहाय जैसे हिंदी के के विद्वानों ने राजेंद्र कॉलेज में अध्ययन किया था जिसकी साहित्य के अवदानों से पूरा भारत को रोशनी मिलती है यही भोजपुरी के नाटककार और कवि भिखारी ठाकुर के अवदान उसे पूरा भारत परिचित है उपयुक्त बाते प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा के प्रचार्य पुष्पराज गौतम कहि। उन्होंने कहा कि कुलसचिव सचिव महोदय ने शिक्षकों का अपने अपने विषय का सप्ताहिक रिपोर्ट डिजिटल मोड में सुचारू रूप से ऑनलाइन पठन-पाठन का सप्ताहिक रिपोर्ट मांगा गया था सभी शिक्षक उत्साह पूर्वक या कार्य किए छात्र-छात्राओं ने भी डिस्टल मोड में पढ़ने के लिए उत्साहित देखा गया क्योंकि महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र से आता है यहां के लोग बहुत ही जागरूक हैं मगर 2 शिक्षक अपना प्रतिवेदन किसी कारणवश नहीं दे सके वह एक अच्छे शिक्षक है माननीय कुलपति के आने से महा विद्यालय में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है महाविद्यालय आप सभी सहयोग के साथ सकारात्मक सोच रखते हुए हमारे शिक्षक गण कार्य कर रहे हैं बिहार सरकार शिक्षा विभाग पत्र का अवलोकन करने से ऐसा प्रतीत होता है और जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा कोमहामारी लॉकडाउन के चलते डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑनलाइन के माध्यमों से हमारा महाविद्यालय शैक्षिक गतिविधियों एवं शिक्षण पठन-पाठन सुनिश्चित करने के लिए आदेश निर्गत किया है इसलिए आप सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षकों से अनुरोध है छात्रों को अपने व्याख्यान व्हाट्सएप पर विषय वार ईमेल सामग्री प्रदान करने के लिए सुनिश्चित किया गया है एवं छात्र शिक्षक के साथ अपने प्रश्नों और शंकाओं पर चर्चा कर सकते हैं चर्चा टेलीफोन या व्हाट्सएप पर या ईमेल के माध्यम से छात्रों का प्रश्नों का समाधान कर सकते हैं चर्चा टेलीफोन और व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से शिक्षक किसे प्राथमिकता देंगे क्योंकि राजभवन और विश्वविद्यालय को अग्रसारित करना है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश