संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जाती है। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर भी चले।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के भूषाव गांव की है। मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस निरीक्षक रामसेवक राय, बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सहाजितपुर थानाध्यक्ष चरणजीत राम,एसआई नसीम खान सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर कैम्प किये हुए है।हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है। एक पक्ष के गुड्डू राय, मनोहर राय, पूनम कुमारी, टुनटुन राय, वीरेंद्र राय, रंजीत राय, गीतालाल राय, भोला राय सहित आधा दर्जन से अधिक घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है। जहाँ से गुड्डू राय और मनोहर राय को बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।वही दूसरे पक्ष के घायल संदीप कुमार, निहाल कुमार, निशा कुमारी, विकास कुमार, बालकेश्वर राय सहित आधा दर्जन लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में चल रहा है।बताया जाता है कि जिस पक्ष के लोगों का इलाज जलालपुर में चल रहा है।आज ही उनके घर बारात भी आने वाली थी।जिसको लेकर स्थिति को सामान्य करने के लिये पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि