राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को पिस्टल के साथ स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है अपराधियों की बड़ी समूह एक साथ गांव के एक निर्जन स्थान पर दारू पीते हुए एक बड़ी घटना की अंजाम देने की फिराक में थे उसकी भनक स्थानीय पुलिस को मिल गई फिर थानाध्यक्ष अशोक कुमार खुद के नेतृत्व में दल बल के साथ परशुरामपुर गांव में उस जगह पहुंची जहां अपराधियों का समूह बैठकर घटना करने की तैयारी में था तब तक पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और सभी को पकड़ कर थाने लाया गया है जहां इन अपराधियों से किस घटना की अंजाम देने के लिए योजना बन रही थी उसकी पूछताछ चल रही है इन अपराधियों में से एक 10 साल के बाद जेल से छूट कर आया हुआ है उसकी गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है क्योंकि उसका एक बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है जिसकी कुंडली पुलिस खंगाल रही है अपराधियों में तरुण राय 10 साल बाद जेल से छूट कर आया था वही इसके साथ अरुण राय, सुदर्शन राय, तथा राजू नट सहित दो और है जिनके पास से तीन पिस्टल और 17 गोली बरामद किया गया है। स्थानीय पुलिस ने बड़ी कामयाबी के साथ एक बड़ी घटना को रोकने में सफलता पायी है


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा