राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण (एस. कुमार)। एकमा सीओ कुमारी सुषमा ने 14 दिन का होम क्यारेंटाईन रहकर कोरोना से जंग जीतकर फिर से डयूटी पर लौट आई हैं।14 दिन पूर्व सर्दी-खांसी बुखार का लक्षण आने पर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में रैपिड एंटीजन किट से अपनी कोविड जांच कराई। इस दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आ गई। सीएचसी के डॉक्टरों के सुझाव से दवाएं लेकर होम क्वारेंटाईन हो गई। 14 दिन बाद जब फिर से जांच करायीं तो रिपोर्ट निगेटिव आ गई।सीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह से मैंने कोरोना को मात दी है।
डॉक्टर ने मुझे आराम करने और भरपूर नींद लेने की सलाह दी थी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी मैंने खुद को मेंटली पॉजिटिव रखी थी। मैंने आवश्यक दवा, गर्म पानी व भाप नियमित रूप से लेती रही। कुमारी सुषमा ने आगे बताया कि कोरोना से डरे नहीं निःसंकोच होकर कोरोना की जांच कराएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भी अपनी पॉजिटिव सोच व डॉक्टरों की उचित सलाह लेकर सभी को कोरोना को हराना है। मैंने बिना किसी डर के कोरोना का सामना किया। मैं एकमा वासियों से कहना चाहती हूं कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह काम करती है। इसलिए सभी को अपना रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन की दोनों डोज लेना चाहिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी