- राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में नीतीश सरकार पर एकमा विधायक ने लगाए आरोप
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। प्रदेश में कानून का शासन बेमानी साबित हो रहा है। लूट, डकैती व हत्या सरेआम हो रही है। जिससे यहां की जनता त्रस्त है।
यह बात विधायक श्री यादव एकमा प्रखंड की चनचौरा पंचायत के बंशी छपरा गांव स्थित प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव के आवास पर राजद कार्यकार्ताओं की बैठक को संंबोधित करते हुए कही।
विधायक श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होते ही क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने जनता की हर एक समस्या का सामाधान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एकमा की जनता को हमेशा शांति व भाईचारा पसन्द है। ऐसे में यहां की जनता अपराधिक घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती।विधायक ने अपनी अस्वस्थता के दौरान कार्यकार्ताओं को जनता से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया दिया।
बैठक के दौरान प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव के पिता, रसूलपुर थाने के चौकीदार व समाजसेवी रामसूरत यादव की असामयिक मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस बैठक में प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव ने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान चनचौरा, आमडाढी, रसूलपुर, माने, हुस्सेपुर, एकसार आदि पंचायतों से जुड़ी जन समस्याओं की चर्चा विधायक के समक्ष रखा। इसके बाद एकमा विधायक श्री यादव ने जन समस्याओं के शीघ्र ही समाधान का भरोसा दिलाया। स्वागत संबोधन सुचित यादव ने किया। इस अवसर पर सुभाष यादव, अली अहमद, जाकिर हुसैन, सुनील राम, गौतम यादव, अवधेश यादव, मुन्ना यादव, लालबाबू यादव, भिखारी यादव, कन्हैया यादव, जितेन्द्र यादव आदि भी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा