राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के हंसराजपुर मध्य विद्यालय टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। विद्यालय परिसर में टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ लगने से सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन हो रहा है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश सामाजिक दूरी बनाने, मास्क लगाने व साबुन से हाथ साफ करने की अवहेलना, कोविड 19 का टीका लेने आये लोगों व उनके परिजनों द्वारा किया जाता है। नगर पार्षद जितेन्द्र सिंह ने बताया कि टीका केन्द्र की नियमित सफाई नहीं होने के चलते विद्यालय परिसर में गंदगी लगी रहती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत टीका केन्द्र की सफाई करने के प्रति उदासीन व लापरवाह बना हुआ है। नगर पार्षद ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा