राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के हंसराजपुर मध्य विद्यालय टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। विद्यालय परिसर में टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ लगने से सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन हो रहा है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश सामाजिक दूरी बनाने, मास्क लगाने व साबुन से हाथ साफ करने की अवहेलना, कोविड 19 का टीका लेने आये लोगों व उनके परिजनों द्वारा किया जाता है। नगर पार्षद जितेन्द्र सिंह ने बताया कि टीका केन्द्र की नियमित सफाई नहीं होने के चलते विद्यालय परिसर में गंदगी लगी रहती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत टीका केन्द्र की सफाई करने के प्रति उदासीन व लापरवाह बना हुआ है। नगर पार्षद ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी