राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मकान की छत की सफाई करने के दौरान गिरकर घायल राजेश सिंह को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी रहा है। बताया जाता है कि राजेश सिंह एकमा-सहाजितपुर सड़क पर नगर पंचायत एकमा बाजार के एकमा दलित बस्ती में स्थित अपनी निजी अस्पताल के मकान की छत पर लगे गंदगी की सफाई कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छत की सफाई करने के दौरान मकान की छत से अचानक राजेश सिंह फिसल जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने आसपास के लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल राजेश सिंह को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। निजी अस्पताल के चिकित्सक ने उपचार के दौरान आवश्यक सुधार नहीं होने पर राजेश सिंह को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया। जहां गंभीर रूप से घायल राजेश सिंह का उपचार हो रहा है। विधायक श्रीकांत यादव व अवधेश यादव ने ईश्वर से राजेश सिंह को शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा